
वो आविष्कार जो पूरा जीवन बदल दें...ऐसे आविष्कार कहां होते हैं? क्या सुसज्जित प्रयोगशाला में? अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर? और क्या आधुनिक उपकरण की मदद से?
नहीं। ऐसा जरूरी नहीं है।
क्योंकि जब कोई नया विचार या आविष्कार वंचित तबके के प्रति सहानुभूति और उनकी मुश्किलों का समाधान करने से प्रेरित होता है तो उसे सिद्ध करने का रास्ता अपने आप ही नज़र आने लगता है। आपके आसपास की हर चीज़ आपको संसाधन लगने लगती है। आप जिस चीज़ पर हाथ रखते हैं वही एक मूल्यवान उपकरण बन जाती है। तब आपको अहसास होता है कि आप दुनिया की सबसे बेहतरीन प्रयोगशालाओं में से एक में हैं। वह प्रयोगशाला जिसे जिंदगी कहते हैं।
आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स में निम्नलिखित श्रेणियों में हुए सामाजिक आविष्कारों को सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा:
आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स के लिए नामांकनों का आकलन भारत में सामाजिक क्षेत्र में सक्रियता के साथ काम करने वाले निर्णायकों के एक प्रतिष्ठित पैनल द्वारा किया जाएगा
बेहद योग्य एवं प्रतिष्ठित निर्णायकों का पैनल निम्नलिखित मानकों पर सभी पात्र प्रविष्टियों का मूल्यांकन करेगा:
सभी प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा तथा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रविष्टियों का प्रोडक्ट ऑडिट भी कराया जाएगा। प्रोडक्ट ऑडिट के लिए चुनी जाने वाली शीर्ष 30 प्रविष्टियों को अंतिम दौर में प्रवेश मिलेगा। फाइनल में प्रवेश प्राप्त करने वाली प्रविष्टियों (व्यक्तिगत या प्रतिनिधियों) को ईमेल द्वारा सूचित किया जाएगा। DTTI LLP (डेलॉइट), आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स के प्रक्रिया सलाहकार हैं।
15-07-2019
30-09-2019
आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स 2019 के लिए नामांकन बंद हो गए हैं।
क्या आप कुछ पूछना चाहते हैं?
For any queries related to Aarohan Social Innovation Awards, please write to us at
aarohanawards@infosys.comHelpline: Monday to Friday
9:00 AM to 6:00 PM IST
020-398-28282