अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

यह प्रतियोगिता केवल भारत में कानूनी रूप से निवास कर रहे लोगों के लिए ही है। इंफोसिस लिमिटेड और इंफोसिस फाउंडेशन ''प्रायोजक'' के कर्मचारी एवं निदेशक, कॉन्टेस्ट प्लेटफॉर्म होस्ट करने वाली कंपनी या ''एडमिनिस्ट्रेटर'' और उनकी प्रवर्तक कंपनियां, सहायक एवं संबद्ध कंपनियां, मालिक, अधिकारी, निदेशक, साझेदार, एजेंट्स, प्रतिनिधि, कर्मचारी और ठेकेदार, एडवर्टाइजिंग, प्रोमोशन एजेंसी, वेब मास्टर्स और वेब सप्लायर्स ''रिलीज्ड पार्टीज़'' और उन पर निर्भर लोग, परिवार के सदस्य यानी अभिभावक, संतान, भाई—बहन व जीवनसाथी और उसी घर में रह रहे लोग इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने या पुरस्कार जीतने के पात्र नहीं होंगे। निर्णायक मंडल में शामिल लोगों के परिवार के सदस्य भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता या पुरस्कार नहीं जीत सकते हैं। जहां कानून अनुमति नहीं देता हो।

आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स के पिछले संस्‍करण में किसी भी श्रेणी के विजेता अगले तीन वर्षों तक आवेदन नहीं कर सकते। लेकिन चौथे वर्ष से वे आवेदन करने के पात्र होंगे और इसके लिए बिल्‍कुल नए इनोवेशन/प्रोटोटाइप का होना आवश्‍यक है। जिन व्‍यक्तिगत आवेदनकर्ताओं के प्रोटोटाइपों को पिछले वर्ष चुना गया था लेकिन वे अंतिम चयनित सूची में स्‍थान नहीं बना पाए थे, वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ उस स्थिति में जब वे अपने प्रोटोटाइपों में परिवर्धन करने का प्रमाण उपलब्‍ध करा सकें। जिन व्‍यक्तिगत आवेदनकर्ताओं ने पिछले वर्ष आवेदन किया था लेकिन उनके प्रोटोटाइप चुने नहीं गए थे, वे इस वर्ष दोबारा आवेदन कर सकते हैं।

प्रतियोगिता 10 जनवरी, 2023 को सुबह 08:00 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगी और 12 मार्च, 2023 को रात 11.59 बजे (भारतीय समयानुसार) समाप्त होगी।

आप 12 मार्च, 2023, रात 11.59 बजे तक एंट्रियों में बदलाव कर सकते/सकती हैं, इसके बाद अन्य किसी सबमिशन की अनुमति नहीं होगी।

आपका आवेदन मूल होना चाहिए, जो कहीं प्रकाशित नहीं हुआ हो या जमा करने से पहले किसी भी मीडिया में वितरित नहीं हुआ हो, और उसे पहले किसी प्रतियोगिता में जमा नहीं हुआ हो व उसने कोई प्रतियोगिता या पुरस्कार नहीं जीता हो।

आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स के पिछले संस्‍करण में किसी भी श्रेणी के विजेता अगले तीन वर्षों तक आवेदन नहीं कर सकते। लेकिन चौथे वर्ष से वे आवेदन करने के पात्र होंगे और इसके लिए बिल्‍कुल नए इनोवेशन/प्रोटोटाइप का होना आवश्‍यक है। जिन व्‍यक्तिगत आवेदनकर्ताओं के प्रोटोटाइपों को पिछले वर्ष चुना गया था लेकिन वे अंतिम चयनित सूची में स्‍थान नहीं बना पाए थे, वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ उस स्थिति में जब वे अपने प्रोटोटाइपों में परिवर्धन करने का प्रमाण उपलब्‍ध करा सकें। जिन व्‍यक्तिगत आवेदनकर्ताओं ने पिछले वर्ष आवेदन किया था लेकिन उनके प्रोटोटाइप चुने नहीं गए थे, वे इस वर्ष दोबारा आवेदन कर सकते हैं।

आप अकेले या टीम के तौर पर इसमें प्रतिभागिता कर सकते हैं। अगर एनजीओ या टीम के तौर पर प्रतिभागिता कर रहे हैं तो आपको टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक प्रतिनिधि का चयन करना होगा, जिससे इस प्रतियोगिता के बारे में संपर्क किया जाएगा टीम प्रतिनिधि।

आपकी परियोजना का विवरण देने वाला एक वीडियो (90-120 सेकिंड) तथा एक सपोर्टिंग वर्ड डॉक्‍यूमेंट अपलोड करना जरूरी है। आपको अपने प्रोटोटाइप का संक्षिप्‍त शीर्षक तथा संक्षिप्‍त विवरण भी देना होगा (जो कि वीडियो तथा वर्ड डॉक्‍यूमेंट अपलोड करते समय भरा जाएगा)। प्रविष्टि के साथ जमा कराया जाने वाला दस्‍तावेज doc, docx या pdf फॉर्मेट में होना चाहिए और फाइल साइज़ 30 MB से अधिक नहीं हो।

कृपया ध्यान दें: प्रोजेक्ट कार्यशील स्थिति में होना चाहिए न कि सिर्फ संकल्पना, विचार या मॉक अप नहीं होना चाहिए। हालांकि, इस प्रोजेक्ट को वाणिज्यिक स्तर पर बिक्री करने वाला नहीं होना चाहिए। इसके अतिरिक्त सभी आवेदन आवेदन की आवश्यकताओं/शर्तों पर खरे उतरने चाहिए देखें प्रश्न 12

इस श्रेणी के लिए कृपया प्रतियोगिता की नियम एवं शर्तें देखें।

सुनिश्चित करें कि आपका वीडियो निम्नलिखित में से किसी एक फॉर्मेट में हो: WMV या M4V। 120 एमबी या इससे कम हो और आपका इंटरनेट कनेक्शन विश्वसनीय हो।

अकेले आवेदन करने वालों के वीडियो में आवेदक के अतिरिक्त कोई और नहीं होना चाहिए। इसमें आपके प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए मॉडल या वीडियो में इस्तेमाल किए गए स्टिल फोटो में दिख रहे लोग या वीडियो के बैकग्राउंड में दिख रहे लोग भी शामिल हैं। टीम आवेदनों के वीडियो में टीम के सदस्यों के अतिरिक्त कोई और नहीं दिखना चाहिए।

एनजीओ के आवेदन में, वीडियो में ‘‘प्रतिनधि’’ के अलावा केवल एनजीओ के सदस्‍य हो सकते हैं।

इसका मतलब है कि वीडियो में ऐसा कोई तत्व नहीं होना चाहिए जिसका स्वामित्व किसी अन्य व्यक्ति के पास हो। इसमें टीवी शो या फिल्मों का संगीत, क्लिप्स या साउंड फाइल्स या आपके/आपकी टीम के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति द्वारा ली गई तस्वीरें शामिल हैं। अगर आप वीडियो में संगीत या तस्वीरें इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं तो यह सुनिश्चित करने में काफी सावधानी बरतें कि संगीत या तस्वीर वैध स्रोत से ली गई हो, जिसे इस्तेमाल करने का अधिकार आपके पास हो। कोई चीज आॅनलाइन मुफ्त मिल जाती है तो इसका यह मतलब नहीं है कि वह सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए है। अगर आपको संदेह है तो हम सुझाव देंगे कि आप किसी संगीत, तस्वीर या इस तरह के मीडिया का इस्तेमाल नहीं करें जिसके इस्तेमाल के अधिकार को लेकर आप विश्वस्त नहीं हों। हालांकि आप अपने वीडियो में व्यावसायिक तौर पर उपलब्ध टूल्स, उपकरणों या टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर सकते हैं। सीधे शब्दों में कहा जाए तो हम मौलिक आवेदनों की तलाश कर रहे हैं। इसका मतलब होगा कि किसी व्यक्ति या कारोबार के पास आपके आवेदन में शामिल वीडियो के किसी भी हिस्से को चुनौती देने का अधिकार नहीं होगा, जिसमें लोगो, चिह्न, डिजाइन, तस्वीर, व्यक्ति, संगीत इत्यादि या इनमें से किसी का भी संयोजन शामिल हैं। आपके आवेदन में कोई कंपनी या उत्पादों का नाम या ब्रांड्स, कार्टून या एनीमेटेड चरित्र, फिल्मों, वीडियो, टीवी शो, विज्ञापनों में शामिल चरित्रों के नाम, प्रसिद्ध व्यक्ति/हस्तियां जीवित या मृत, भवन, लैंडमार्क, मूर्तियां, कलाकृतियां, संगीत इत्यादि शामिल हैं।

आवेदन जमा करने के साथ ही आवेदक प्रायोजकों को उसके वीडियो को दोबारा बनाने, एनकोड, स्टोर, कॉपी, ट्रांसमिट, पब्लिश, पोस्ट, प्रसारित, डिस्प्ले, सार्वजनिक स्तर पर प्रदर्शित करने, एडेप्ट, प्रदर्शित, संपादित/ या अन्य तरीके से दोबारा इस्तेमाल करने कब या कितनी बार इस्तेमाल करने की सीमा के बिना उसे इस्तेमाल करने का अधिकार दे रहा है, जिसे वापस नहीं लिया जा सकेगा। इसमें वीडियो में शामिल रिकॉर्डिंग ; प्रत्येक मामले में जैसी जमा की गई है या प्रायोजकों की मर्जी से उसें संपादित या उसमें बदलाव कर ; इसके साथ ही आवेदक और प्रत्येक टीम सदस्य का नाम/प्रतियोगिता में शामिल होने के बारे में उनके बयान ; आवेदक के नाम का इस्तेमाल कर या किए बिना; का इस्तेमाल किसी या सभी मीडिया में कर सकते हैं जिसमें समय या जगह की सीमा नहीं हो और इसके लिए आवेदकों या अन्य पार्टी को किसी प्रकार का अतिरिक्त भुगतान नहीं किया जाएगा। आवेदक और प्रत्येक टीम सदस्य बौद्धिक संपदा अधिकार, निजता/सार्वजनिक अधिकार और अन्य कानूनी या नैतिक अधिकार वापस ले लेता है जो प्रायोजकों द्वारा वीडियो के इस्तेमाल से संबंधित हो सकते हैं और वह इस बात की भी सहमति देता है कि वीडियो या आवेदक के बयान के उपयोग के लिए प्रायोजकों पर कोई मुकदमा नहीं करेगा।

आपके आवेदन में कंपनी या उत्पादों का नाम या ब्रांड्स, कार्टून या एनीमेटेड चरित्र, फिल्मों, वीडियो, टीवी शो, विज्ञापनों में शामिल चरित्रों के नाम, प्रसिद्ध व्यक्ति/हस्तियां जीवित या मृत, भवन, लैंडमार्क, मूर्तियां, कलाकृतियां, संगीत इत्यादि का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।

अगर आपका वीडियो प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तों पर खरा नहीं उतरता है तो आपका नामांकन रद्द किया जा सकता है।

सभी पात्र प्रविष्टियों का मूल्‍यांकन एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा तथा सर्वाधिक अंक प्राप्‍त करने वाली प्रविष्टियों का प्रोडक्‍ट ऑडिट भी कराया जाएगा। प्रोडक्‍ट ऑडिट के लिए चुनी जाने वाली शीर्ष 30 प्रविष्टियों को अंतिम दौर में प्रवेश मिलेगा। फाइनल में प्रवेश प्राप्‍त करने वाली प्रविष्टियों ((व्‍यक्तिगत या टीम प्रतिनिधियों, एनजीओ) को ईमेल द्वारा सूचित किया जाएगा।

आरोहन सोशल इनोवेशन अवॉर्ड्स ऑडिट की विस्तृत प्रक्रिया से गुज़रता है।

प्रोडक्‍ट ऑडिट के बाद चुनी जाने वाली शीर्ष 30 प्रविष्टियों को अंतिम आयोजन के दिन अपने प्रोटोटाइप निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्‍तुत करना होगा। निर्णायक मंडल द्वारा सर्वाधिक अंक प्राप्‍त करने के आधार पर चुनी जाने वाली प्रविष्टियों को संभावित पुरस्‍कार विजेता घोषित किया जाएगा। यदि एक से अधिक प्रव‍िष्टियां समान अंक प्राप्‍त करती हैं (टाइ की स्थिति) तो उस स्थिति में दुनिया की किसी वास्‍तविक समस्‍या या आवश्‍यकता के संबंध में अनुप्रयोग के लिए अधिकतम अंक हासिल करने वाली प्रविष्टि को चुना जाएगा और यह प्रक्रिया प्रत्‍येक श्रेणी में लागू होगी, जब तक कि समान अंक लेने वाली प्रव‍िष्टियों के बीच टाइ की स्थिति को तोड़कर विजेता का चयन न कर लिया जाए। निर्णय तथा इस प्रतियोगिता से संबंधित सभी नियमों एवं शर्तों को लागू करने और/या उन्‍हें परिभाषित करने के मामले में प्रायोजक का फैसला ही अंतिम रूप से मान्‍य होगा।

इंफोसिस फाउंडेशन प्रति विजेता 50 लाख रुपये तक की राशि पुरस्कार स्वरूप देगा, एवं कुल पुरस्कार राशि 2 करोड़ रुपये होगी। कृपया ध्यान रखें कि टीम के प्रतिनिधि इन दोनों बातों के लिए जिम्मेदार होंगे (1) पुरस्कार राशि पर बकाया सभी कर, यदि कोई हो और (2) टीम के अन्य सदस्यों के साथ जीती हुई राशि का सभी की सहमति के बाद उचित वितरण। हम यही सलाह देते हैं कि टीम के सदस्य एंट्री दर्ज करने से पहले पुरस्कार राशि का उचित वितरण किस प्रकार करेंगे, इस पर अपनी सहमति बना लें। प्रायोजक टीम के सदस्यों के बीच होने वाले विवादों में हस्तक्षेप नहीं करेगा, और ना ही टीम के सदस्यों के बीच पुरस्कार राशि के उचित वितरण की जिम्मेदारी लेगा। एनजीओ के लिए, एनजीओ का प्रतिनिधि पुरस्कार राशि पर बकाया सभी कर, यदि कोई हो, के लिए ज़िम्मेदार होगा और एनजीओ के सदस्यों के बीच पुरस्कार राशि के उचित वितरण करने के लिए वही उत्तरदायी होगा।

सभी विजेताओं का निर्णय और उनका सत्यापन करने के बाद प्रोजेक्ट और विजेताओं का (नाम, पहला नाम, उपनाम का पहला अक्षर, शहर और राज्य) आधिकारिक वेबसाइट, प्रेस विज्ञप्ति तथा सोशल मीडिया पर प्रकाशित किए जाएंगे।