अवॉड्र्स के बारे में

इंफोसिस फाउंडेशन ने लॉन्‍च किए आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स

सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी इनोवेटर्स को 1.5 करोड़ रुपये तक के पुरस्कार देने की प्रतिबद्धता जताई

बेंगलुरु- 8 अक्टूबर 2018:

 

इंफोसिस की परोपकारी और सीएसआर इकाई इंफोसिस फाउंडेशन ने भारत में सोशल इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के लिए आज आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स लाॅन्च करने की घोषणा की। इन पुरस्कारों का उद्देश्य देश के सामाजिक क्षेत्र में इनोवेशन (आविष्कार) में तेजी लाना और इन साॅल्यूशंस को व्यापक स्तर पर लागू करने में मदद के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है। आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स उन व्यक्तियों, टीमों या एनजीओ को सम्मानित व पुरस्कृत करेंगे जो सामाजिक क्षेत्र के लिए ऐसे अनूठे साॅल्यूशंस विकसित कर रहे हैं जिनमें व्यापक स्तर पर देश के पिछड़े हुए लोगों का जीवन सकारात्मक ढंग से प्रभावित करने की क्षमता है।

इन अवार्ड्स के लॉन्च अवसर पर इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती सुधा मूर्ति ने कहा, ''इंफोसिस फाउंडेशन इस महान देश के सुदूर क्षेत्रों में रह रहे लोगों के जीवन में मौजूद चुनौतियों का समाधान ढूंढने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमारी यही कोशिश रहती है कि हम ऐसे व्यक्तियों और एनजीओ का समर्थन करें जो समाज का भला सोचते हैं और उन्हें उनके विचारों को वास्तविकता में ढालने में मदद करें। आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स के जरिए हमारा उद्देश्य सामाजिक क्षेत्र में नवोन्वेषों या आविष्कारों की संस्कृति को बढ़ावा देना है, जिससे सकारात्मक बदलावों को व्यापक स्तर पर लागू किया जा सके। इसी कोशिश के तहत हम इस वर्ष 1.5 करोड़ रुपये की राशि रख रहे हैं जिसे हम भारत में सामाजिक क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले ऐसे सोशल इनोवेटर्स को देंगे, जिनके साॅल्यूशंस समाज में बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं।''

इन पुरस्कारों के लिए 6 श्रेणियों में आवेदन स्वीकार किए जाएंगेः

  1. स्वास्थ्य देखभाल (हेल्थकेयर)
  2. ग्रामीण विकास (रूरल डेवलपमेंट)
  3. निराश्रितों की देखभाल (डेस्टिट्यूट केयर)
  4. महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण (वीमेन्स सेफ्टी ऐंड एम्पावरमेंट)
  5. खेल एवं शिक्षा (एजुकेशन ऐंड स्पोट्र्स)
  6. वहनीयता (सस्टेनेबिलिटी)

मुख्य बातें

  1. इन पुरस्कारों के पहले संस्करण के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर, 2018 से शुरू होकर 31 दिसंबर, 2018 तक चलेगी
  2. भारत में रहने वाले वयस्क (18 वर्ष से अधिक) इन पुरस्कारों के लिए आवेदन कर सकते हैं
  3. आवेदन करने के लिए प्रतिभागियों को एक वीडियो बनाकर उसमें अपने कार्यों के बारे में विस्तार से बताना होगा और यह वीडियो आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं
  4. जिस प्रोजेक्ट के लिए आवेदन किया गया है वह एक कार्यशील प्रोटोटाइप होना चाहिए न कि सिर्फ एक संकल्पना, विचार या दिखावटी माॅडल; इसके अतिरिक्त वह प्रोजेक्ट एक वाणिज्यिक वेंचर के तौर पर स्थापित नहीं होना चाहिए

आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स, विजेताओं को आईआईटी हैदराबाद के परिसर में 12 सप्ताह की आवासीय टेक्निकल मेंटरशिप भी देंगे, जिससे उन्हें उनके साॅल्यूशंस को और विकसित करने के साथ ही सामाजिक प्रभाव के लिए व्यापक स्तर पर उनके तेज क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।

प्रतिष्ठित जजों का एक पैनल आवेदनों का विश्लेषण कर उनमें से विजेताओं का चयन करेगा और इसके लिए आवेदनों की परख चार प्रमुख कसौटियों पर की जाएगी - वास्तविक दुनिया की समस्याओं में इनकी उपयोगिता, टेक्‍नोलॉजी का इनोवेटिव उपयोग, विचारों की मौलिकता और प्रयोग में आसानी। जूरी में शामिल रहेंगे - आईआईएम बेंगलौर के प्रोफेसर एवं पूर्व डीन प्रोफेसर त्रिलोचन शास्त्री; इंडियन टॉय इन्वेंटर एवं विज्ञान विशेषज्ञ पद्मश्री श्री अरविंद गुप्ता; आईआईटी हैदराबाद के टीचिंग लर्निंग सेंटर के कोआॅर्डिनेटर एवं डिपार्टमेंट आॅफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की फैकल्टी प्रोफेसर जीवीवी शर्मा; जमीनी स्तर पर इनोवेशन के विश्वविख्यात शिक्षाविद्, आईआईएम अहमदाबाद की विजिटिंग फैकल्टी व हनी बी नेटवर्क के संस्थापक प्रोफेसर अनिल गुप्ता और इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन एवं प्रतिष्ठित लेखिका श्रीमती सुधा मूर्ति।

आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स, इनकी आवेदन प्रक्रिया और आकलन के मानकों के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें: www.infosys.com/aarohan

 

इंफोसिस फाउंडेशन के बारे में

1966 में स्थापित इंफोसिस फाउंडेशन शिक्षा, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य देखभाल, कला एवं संस्कृति और निराश्रितों की देखभाल के क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं में मदद करती है। इसका मिशन देश के कई राज्यों के दूरस्थ क्षेत्रों में काम करना है। इंफोसिस फाउंडेशन को समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर काम करने पर गर्व है, हम बड़ी सावधानीपूर्वक परियोजनाओं का चयन करते हैं और ऐसे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं जिन पर परंपरागत रूप से समाज बिलकुल भी ध्यान नहीं देता है।

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया https://www.infosys.com/infosys-foundation पर लॉगइन करें।

इंफोसिस के बारे में

इंफोसिस, अगली पीढ़ी की डिजिटल सर्विसेज़ और कंसल्टिंग क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है। हम 45 देशों में अपने ग्राहकों के डिजिटल बदलाव में मदद करते हैं। सिस्टम्स को मैनेज करने और वैश्विक उद्यमों के लिए काम करने के तीन दशक से अधिक अनुभव के साथ हम बड़ी विशेषज्ञता के साथ अपने ग्राहकों की डिजिटल यात्रा में मदद करते हैं। इसके लिए हम उद्यमों को एआई पावर्ड कोर में सक्षम बनाकर बदलाव की प्राथमिकता तय करते हैं। हम व्यापक स्तर पर चुस्त डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराकर सशक्त बनाते हैं, जिससे अप्रत्याशित परफाॅर्मेंस मिलता है और हमारे ग्राहक भी खुश रहते हैं। डिजिटल निर्माण और डिजिटल कौशल, विशेषज्ञता और इनोवेशन ईकोसिस्टम से हमारे विचारों के हस्तांतरण के साथ ही हमेशा सीखते रहने की कोशिश हमें निरंतर सुधार के साथ आगे बढ़ने में मदद करती है।

इंफोसिस (NYSE: INFY) कैसे आपके उद्यम को नैविगेट करने में मदद कर सकती है या जानने के लिए देखें http://www.infosys.com

 

भविष्‍योन्‍मुखी

इस विज्ञप्ति में भविष्य में हमारी विकास संभावनाओं से संबंधित कई बातें भविष्य में हमारे कारोबार की वृद्धि के अनुमान पर आधारित हैं, जो निजी प्रतिभूति अभियोग सुधार अधिनियम, 1995 के मानकों पर खरे उतर सकें, जिसमें कई प्रकार के जोखिम व अनिश्चितताएं शामिल होती हैं और इस वजह से वास्तविक परिणामों और इस प्रकार के अनुमानों में काफी अंतर हो सकता है।इस प्रकार के अनुमानों से संबंधित जोखिमों व अनिश्चितताओं में आय में उतार—चढ़ाव, विदेशी मुद्रा विनिमय दर में बदलाव, वृद्धि प्रबंधन की हमारी क्षमता, आईटी सर्विसेज में गहन प्रतिस्पर्धा समेत ऐसे कारक जो हमारे लागत लाभ को प्रभावित कर सकते हैं, जैसे भारत में वेतन वृद्धि, बेहद कुशल पेशेवरों को आकर्षित करने व अपने साथ बनाए रखने की हमारी क्षमता, ग्राहकों को जोड़ना, अप्रवास पर प्रतिबंध, उद्योग की श्रेणी में सघनता, अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन के प्रबंधन की हमारी क्षमता, हमारे परिचालन की विशेषज्ञता वाले क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी की मांग घटना, टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क में अवरोध या सिस्टम फेल्यर, डेटा निजता का उल्लंघन या साइबर सुरक्षा संबंधित घटनाएं, संभावित अधिग्रहण को पूरा करने व उसके एकीकरण की हमारी क्षमता, सेवा करारों से संबंधित नुकसान होने पर मुआवजे की देनदारी, उन कंपनियों की सफलता जिनमें इंफोसिस ने रणनीतिक निवेश किया हुआ है, सरकार द्वारा दिए जा रही रियायतों का वापस लिया जाना या समाप्त होना, राजनीतिक अस्थिरता व क्षेत्रीय विवाद, पूंजी जुटाने या भारत के बाहर स्थित कंपनियों के अधिग्रहण पर कानूनी प्रतिबंध लगना, हमारी बौद्धिक संपदा का अनाधिकृत उपयोग होना और उद्योग को प्रभावित करने वाले सामान्य आर्थिक परिस्थितियां भी शामिल हैं, लेकिन यह सिर्फ इन तक सीमित नहीं है। भविष्य में हमारे परिचालन परिणामों को प्रभावित करने वाले अतिरिक्त जोखिमों का विस्तृत ब्योरा यूनाइटेड स्टेट्स सिक्योरिटीज़ ऐंड एक्सचेंज कमीशन के पास जमा दस्तावेज़ों में दिया गया है, जिनमें 31 मार्च 2018 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए फॉर्म 20—एफ पर वार्षिक रिपोर्ट भी शामिल है। ये सभी दस्तावेज़ www.sec.gov पर उपलब्ध हैं। इंफोसिस समय—समय पर भविष्य के विकास से संबंधित अतिरिक्त लिखित या मौखिक बयान जारी कर सकती है, जिनमें सिक्योरिटीज़ ऐंड एक्सचेंज कमीशन और हमारे शेयरधारकों को जारी रिपोर्ट भी शामिल हैं। समय—समय पर भविष्य में कंपनी के विकास से संबंधित किसी भी बयान को अपडेट करने के लिए कंपनी या कंपनी की ओर से कोई भी बाध्य नहीं है, बशर्ते ऐसा कानूनी तौर पर करना जरूरी हो।

 

मीडिया संपर्क:

अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें: PR_Global@infosys.com